महिला की गला दबाकर की गई थी हत्या ,पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार
हाथरस/ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला गिजरोली मे गेहु के खेत मे एक महिला का दिनांक 26.02.2023 को शव पडा होने की सूचाना प्राप्त हुई । जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री देवेश कुमार पाण्डेय महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध श्री सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त तथा धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल एड व प्राप्त लाभप्रद सूचना की मदद से आज दिनांक 27.02.2023 को थाना कोतवाली नगर, थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 26/27.02.2023 की रात्रि मे ग्राम नहरोई की पुलिया के पास हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर अभियुक्तों को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है । जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया ।
1- मुरारी पुत्र रमेशचंद्र निवासी गिजरोली थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
2- बन्टू पुत्र प्यारे निवासी गिजरोली थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस आरोपीओ की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त मुरारी ने पूछताछ मे बताया गया कि उसकी उक्त मृतक महिला से पुरानी जान पहचान थी तथा उसके यहां आना-जाना था अचानक से मृतक महिला का व्यवहार बदल जाने के कारण इस बात से क्षुब्ध होकर आरोपी मुरारी के द्वारा अपने साथी बन्टू व प्रमोद के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त घटना कारित की गई ।
*नोट-पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 10,000/- रुपये के कैश रिवार्ड से पुरस्कृत किया गया ।*