पुलिस महानिरीक्षक व एसपी ने जिला पंचायत सभागार में देवीपाटन परिक्षेत्र से चयनित 123 उपनिरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर को नियुक्ति पत्र वितरित कर दी गयी शुभकामनाए।
रंजीत तिवारी
गोंडा दिनाकं 26.02.2023 को आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा0मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित 9,055 उ0नि0 नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पीएसी एवं अग्निशमन के द्वितीय अधिकारीयों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश पुलिस में देवीपाटन परिक्षेत्र से चयनित 123 उ0नि0 नागरिक पुलिस (गोण्डा से 61, बलरामपुर से 20, बहराइच से 32, श्रावस्ती से 04) व 6 प्लाटून कमाण्डर पीएसी को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया जिसमें 11 महिला उ0नि0/प्लाटून कमाण्डर सम्मलित है। चयनित उपनिरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर को नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी मनकापुर, पी0आर0ओ, प्रतिसार निरीक्षक, प्रधानलिपिक व पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण, देवीपाटन परिक्षेत्र से आये 109 चयनित उपनिरीक्षक मौजूद रहे।