रेलवे लाइन बिछाने का कार्य करवा रही कम्पनी फरार

रेलवे लाइन बिछाने का कार्य करवा रही कम्पनी फरार

रिपोर्ट दिलीप सिंह

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत सरयू से मैजापुर तक तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य करवा रही कंपनी किसानों, ठेकेदारों व श्रमिकों का बिना भुगतान किये ही फरार हो गई। जिसके विरोध में संबंधित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। मैजापुर में तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का काम करवा रहे सुपरवाइजर आनंद सिंह ने बताया कि लखनऊ की एक कंपनी को सरयू नदी से मैजापुर तक करीब 16 किलोमीटर का लाइन निर्माण कराने का कार्य मिला था। बीते 20 जनवरी को कंपनी के जिम्मेदार लोग तीसरी लाइन बिछाने के लिए बिना परमीशन कराये ही ग्राम परसा गोंडरी में मिट्टी का खनन करवा रहे थे। सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची राजस्व टीम व खनन विभाग ने मौके से मिट्टी की खुदाई कर रही एक पोकलैंड मशीन व एक हाइड्रा मशीन को पकडकर कोतवाली में सीज करवा दिया। जिस पर कंपनी किसानों, ठेकेदारों व श्रमिकों का बिना भुगतान किये ही फरार हो गई। जिसके विरोध में गुरुवार को संबंधित लोगों ने मैजापुर में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। ठेकेदार वैभव सिंह ने बताया कि किसानों, ठेकेदारों व श्रमिकों का करीब बारह लाख रुपये का बिना भुगतान किये ही कम्पनी फरार हो गई है।

Related posts

Leave a Comment