सम्राट ऑटो सेल्स पगिया का हुआ उद्घाटन।
ग्राहकों को उचित मूल्य पर मिलेंगी हीरो वाइक-अरुण सिंह
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
स्थानीय विकास खण्ड के पगिया तिराहे पर आज विधिविधान से पूजन कर सम्राट ऑटो सेल्स का उद्घाटन जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण सिंह पटेल के द्वारा निर्धारित समय पर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण सिंह पटेल के द्वारा निर्धारित समय से विधिविधान से पूजन कर नारियल तोड़ रिवन काट कर सम्राट ऑटो सेल्स हीरो होंडा पगिया एजेंसी का किया गया।इस अवसर श्री पटेल ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को हीरो वाइक खरीदने में मदद मिलेगी।अब स्थानीय लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।समय की बचत के साथ उचित मूल्य पर वाइक मनपसंद की मिल जायेगी।इस दौरान अरुण सिंह पटेल, एजेंसी के प्रोपराइटर सतेन्द्र मौर्य, बबलू मौर्य, अब्दुल मेराज खान,विमलेश गिरी,बंसनारायन,सेठी खान,रोहित सिंह, सहित आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।