छुट्टा पशु से टकराकर बाइक सवार गंभीर घायल,हालत नाजुक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज से गोण्डा रेफर
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में भारी संख्या में छुट्टा जानवर किसानों के साथ ही राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं,जिससे सड़क पर घूमने वाले जानवरों से टकराकर अक्सर हादसे होते रहते हैं और ऐसे हादसों में तमाम लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। इसी क्रम में मंगलवार की शाम कर्नलगंज अन्तर्गत गोण्डा लखनऊ हाईवे स्थित संतोष ढाबा के पास एक निराश्रित जानवर से टकराकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन हालत नाजुक होने के वजह से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोण्डा रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में घायल नन्हे सिंह पुत्र शिवनन्दन सिंह करमुल्लापुर के निवासी बताए जा रहे हैं,जो मंगलवार की शाम को कर्नलगंज से वापस घर जा रहे थे। इसी बीच हाईवे स्थित संतोष सिंह ढाबे के पास सड़क पर एक छुट्टा जानवर से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि उनके पास मौजूद मोबाइल से दुर्घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई। वहीं दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल व्यक्ति को
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज से गोण्डा रेफर किया गया, जहाँ समाचार मिलने तक उनकी हालत नाजुक थी ।