उत्तर प्रदेश सरकार उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी को भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष यादवेंद्र द्विवेदी पत्र पर संज्ञान लिए स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान
*जिले में संचालित नर्सिंग होम द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट का साफ तौर पर उल्लंघन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी निलंबित*
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
*सोनभद्र* ।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया है। ट्वीट करके डिप्टी सीएम ने इसकी जानकारी दी है। सोनभद्र के सीएमओ ने पीसीपीएनडीटी एक्ट और शासकीय प्रावधानों का उल्लंघन किया है। साथ ही अपने दायित्वों में लापरवाही बरती है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य को इस संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने ट्वीट पर सोनभद्र सीएमओ को निलंबित करने की जानकारी दी। उन्होंने अन्य अधिकारियों को चेतावनी देते हुए लिखा है कि अपने दायित्वों की जिम्मेदारी से निभाए। जिम्मेदारी ना निभाने वालों पर और कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*6 फरवरी को सोनभद्र आए थे डिप्टी सीएम*
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बीती 6 फरवरी को बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने जनपद के दौरे के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की थी।
बताया जाता है कि समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग में तमाम अनियमितताएं के साथ ही जिले में संचालित नर्सिंग होम द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट का साफ तौर पर उल्लंघन किया जा रहा था। इसकी जानकारी स्वास्थ्य महकमे को पहले से ही थी, लेकिन इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की गई थी। डिप्टी *सीएम जिले में कई अवैध बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम और अवैध क्लिनिक संचालित होने की जानकारी लोगों ने दी थी।* सभी शिकायतों का संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया है।और तत्कालीन सीएमओ आरजी यादव चार्ज किया गया
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष यादवेंद्र द्विवेदी जी को पत्र पर झोलाछाप नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद मोर्या तत्काल पद से हटाया गया और उनके ऊपर जांच की प्रक्रिया पर दिया गया
महामंत्री नार सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा जिला महामंत्री अनिल सिंह धीरेंद्र जैस्वाल भाजपा किसान मोर्चा जिला मिडिया प्रकाश पांडे भाजपा किसान मोर्चा जिला सह मीडिया प्रभारी कमलेश पांडेय जिला शौशल मिडिया प्रभारी अभय कान्त दुबे बिपिन मिश्रा कोषाध्यक्ष बूजेश पाण्डेय तमाम कार्यकर्ता