*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*
*राजनीति के पुरोधा कहे जाने वाले स्वर्गीय भूषण मणि त्रिपाठी की#*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*आज 22 पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई*
########################
*जहां पर पहले रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ व हवन उपरांत प्रसाद वितरण व उनके जेष्ठ पुत्र राजेंद्र मणि त्रिपाठी जी के द्वारा*
============================
*देवीय मंत्रोउच्चारण व विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्वर्गीय बृजभूषण मणि त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की*
बताते चलें कि जनपद के चर्चित विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र के हैरिंगटनगंज बाजार में स्वर्गीय बृजभूषण मणि त्रिपाठी की प्रतिमा स्थापित है। जहां पर अन्य गणमान्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की स्वर्गीय त्रिपाठी आदित्य प्रतिभा के धनी थे जिन्होंने एक गरीब परिवार से उठकर क्षेत्रवासी गरीब पीड़ित शोषित समाज के लोगों को एक नया संदेश देने का कार्य किया जिनके द्वारा क्षेत्र के लोगों को आगे बढ़ाने में व राजनीति के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। वहीं स्वर्गीय त्रिपाठी जी के जेष्ठ पुत्र ने कार्यक्रम में पधारे आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया हर वर्ष की भांति शांति भोज का भी भव्य आयोजन किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप *देवेंद्र मणि त्रिपाठी उर्फ सल्ले भैया विधानसभा प्रभारी गोसाईगंज* राजेश शुक्ला उर्फ (मुन्ना शुक्ला डायरेक्टर जय मां शारदा) राम रूप मिश्रा,कृष्ण कुमार मिश्रा,लक्ष्मी कांत मिश्रा,संजय,महेंद्र मणि त्रिपाठी,राम उजागिर त्रिपाठी,देवेंद्र प्रकाश,समरजीत सिंह,धर्म चंद्र अग्रहरी,संतोष तिवारी,मनोज पांडे, संतोष मिश्रा सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी रहे मौजूद
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*