ब्रेकिंग न्यूज़
युवा नेतृत्व एवं समुदायिक विकास प्रशिक्षण लखीमपुर खीरी
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार)के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला ग्राम्य विकास संस्थान लखीमपुर खीरी में आयोजन किया गया जिसमें जिले के प्रत्येक विकास खंड के गांव के युवा मंडल अध्यक्ष,आए हुए भाई-बहन को युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण दिया गया जिसमें हमारे बड़े भाई NYV शोभित कुमार मौर्या जी के नेतृत्व में ईसानगर ब्लाक से गए हुए प्रतिभागी टीम के नाम मानसी मौर्या, यज्ञराज मौर्य , सुधीर मौर्य , सुमित मौर्य, उमेश मौर्य और अन्य ब्लॉक से भी भाई बहन मौजूद रहे कार्यक्रम के समापन से पहले सभी भाई बहनों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र तथा आने जाने का किराया वितरण जिला युवा अधिकारी श्रीमती रोशनी पटवा जी और श्री सुनील सिंह जी जिलाध्यक्ष बीजेपी ने किया गया।