*ग्राम प्रधानों ने सांसद को पत्र देकर रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग की*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के
कंचनपुर व अर्जुनपुर पंचायत के प्रधानों ने संयुक्त रुप से सांसद को पत्र देकर चक मार्ग पर किए गए अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।प्रधान रेनू तिवारी,व राम नरेश ने मांग पत्र में कहा है कि गांव के पास चक मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है।पुलिया का निर्माण पहले हो चुका है। सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रक्खा है। जिससे दोनों गांव को जोड़ने वाले चक मार्ग का निर्माण कार्य बाधित है।कहा कि उक्त मार्ग से तिवारी पुरवा गोट्टी,कंचन पुर के छात्र उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर पढ़ने के लिए आते हैं। रास्ता बंद होने से मजबूरन बच्चे रेलवे ट्रैक पार कर किनारे से होकर विद्यालय पहुंचते हैं।इससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है। कंचनपुर से अर्जुनपुर होते हुए इटियाथोक जाने के लिए काफी दूर से घूमकर आना पड़ता है जिससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।