रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा। थाना क्षेत्र के कुरसहा गांव में बेखौफ बदमाशों द्वारा ई रिक्शा चालक के साथ छिनैती किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आस पास मौजूद ग्रामीणों नें छिनैती कर भाग रहे एक आरोपी को पकड़कर डायल 112 पुलिस के हवाले किया है। वही दो अन्य आरोपी लोगों को चकमा देकर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में पकड़े गए आरोपी नें दो अन्य साथियों के साथ ई रिक्शा चालक से साथ छिनैती किए जाने की बात कबूल की है। वही गौसिहा गांव निवासी ई रिक्शा चालक रवि कुमार नें वायरल वीडियो में कहां है कि मल्लापुर बाजार से तीन लोगों ने तिर्रेमनोरमा के लिए एक सौ पचास रुपए किराए में ई-रिक्शा बुक कराया रास्ते में सुनसान स्थान पर रोक कर चाकू की नोक पर सामान खरीदारी के लिए जेब में रखे दस हजार रुपए, सोने की जंजीर व मोबाइल छीन कर भागने लगे। हल्ला गुहार मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने भाग रहे एक बदमाश को पकड़कर डायल 122 पुलिस के हवाले कर दिया वही दो अन्य बदमाश लोगों की पकड़ से बचकर भागने में कामयाब रहे। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। तहरीर नहीं मिली है।