सांसद व विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास
रिपोर्टर… ऋषि कुमार तिवारी
गोंडा की खबरें…
गोंडा बलरामपुर राजमार्ग से अर्जुनपुर विनौहनी लखनीपुर सर कांड होते हुए विजय गढ़वा तक 10 किलोमीटर के करीब सड़क का माननीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया व मेंहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया जी के द्वारा किया गया जिस में उपस्थित वहां पर जनता जनार्दन ने बहुत ही खुशी के साथ माननीय सांसद जी का उत्साहवर्धन किया तथा सांसद जी ने अपने संबोधन में बताया कि जो काम पूर्व सरकार नहीं कर पाई है उन सभी कामों को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है तथा उन्होंने बताया की ऐसी कई योजनाएं हैं जो मैं आप लोगों के बीच में उपस्थित करता रहूंगा जिससे आप में हमारे जितने भी जनता हैं उनको किसी भी प्रकार का कोई असुविधा ना हो इसीलिए गांव से गांव को जोड़ने के लिए एक जिला से दूसरे जिला को जोड़ने के लिए एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश को जोड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है