बहराइच – अब अधर्मी लोग ही सपा में रहेंगे@संजय निषाद
एंकर – जनपद बहराइच के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट एवं जनपद बहराइच के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने सपा से निष्कासित किए गए रोली एवं रिचा के मामले पर बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सोच नौजवान विरोधी महिला विरोधी है सपा अधर्मीयों की पार्टी हो गई है वहां अब केवल अधर्मीयों की जगह है
धर्म सिंह सैनी के मामले में बोलते हुए संजय निषाद ने कहा कि यह भाजपा की सरकार है कोई कितना भी रसूखदार क्यों ना हो बख्शा नहीं जाएगा/
कानपुर मामले में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि तेजी से जांच चल रही है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी/
बाइट – संजय निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार