जालसाजी करने वाला कबाड़ी अपने दो चालको के साथ गिरफ्तार,
दो डी0सी0एम0 गाड़ी सहित 5 मोबाइल सेट बरामद
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 16,2,2023 को थाना मोतीगंज के उ0नि0 सत्यप्रकाश सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लखनऊ का एक कबाड़ी झिलाही के पास बन रहे निर्माणाधीन औषधि भंडार केंद्र का कबाड़ खरीदने के लिए आया है और 02 एक ही नम्बर प्लेट की डीसीएम गाड़ी उसके साथ है। जिसमें से एक डीसीएम गाड़ी पर पहले से ही कम वजनी कबाड लदा है और दूसरी गाड़ी कबाड़ लादने हेतु औषधि भंडार केंद्र गयी है। पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर कबाड़ी रमेश कुमार गुप्ता, डीसीएम चालक पवन कुमार शाह व सुरेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद डीसीएम गाड़ी एक ही नम्बर प्लेट यू0पी0 32 एन एन 6848 बरामद किया गया जिसमें से एक गाड़ी का वजन 14950 किग्रा0 व दूसरी गाड़ी का वजन 29090 किग्रा0 था।
पूछताछ के दौरान कबाड़ी द्वारा बताया गया कि कबाड़ के वजन में हेरा-फेरी करने के उद्देश्य से मैने दोनो गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदला था। कांटा कराते समय दोनो गाड़ियों को एक्सचेंज कर कबाड़ के वजन में हेरा-फेरी करते। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. रमेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 नीने प्रसाद निवासी रुस्तम विहार कॉलोनी थाना सरोजनी नगर लखनऊ।
02. पवन कुमार सा पुत्र स्व0 भोगिंदर शाह निवासी बिप्सी थाना बिप्सी जिला मधुबनी बिहार।
03. सुरेश पुत्र रघुनंदन निवासी कोसिया नैनी खेड़ा थाना फतेहपुर चौरासी उन्नाव।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0- 44/23, धारा 420,467,468,471 भादवि थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 02 अदद डीसीएम गाड़ी।
02. 03 अदद नंबर प्लेट।
03. 05 अदद मोबाइल सेट।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह मय टीम।