केवट और राम का संवाद देखने उमड़ी भीड़
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा में केवट और राम का बहुत सुन्दर संवाद हुआ, जो दर्शकों में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। वनवास के दौरान राम और भरत मिलाप होने पर दर्शक भावुक हो गये और अपने आंसू नही रोक सके। रामलीला में राम वनवास से जुड़े अनेकों प्रकरण प्रस्तुत किये गये, जिसे देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी। रामलीला मंचन के कलाकारों के साथ-साथ सभी नगर वासियों का रामलीला में सहयोग रहा। इसके लिए श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने उनका आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री पुष्पेंद्र कुमार, डायरेक्टर नेतराम, नरेश शर्मा, जतिन, रविकांत, धीरज, जयंत, मुकेश शर्मा, राजा खान, अरुण, वरुण, राजू पांचाल , चेतन चंदेला, बिन्नी, नवाब धामा, हेमंत चंदेला सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।