विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट
में आने से युवक की दर्दनाक मौत
रंजीत तिवारी
हलधरमऊ, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में एक व्यक्ति के यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम के समापन के दौरान टेंट का सामान उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मैजापुर डीहा गांव निवासी अजय कुमार गुप्ता उर्फ गोल्डी उम्र करीब 26 वर्ष टेंट की दुकान पर काम करता था। मैजापुर बाजार के ही रहने वाले इंद्र बहादुर गुप्ता के यहां पर तिलक का कार्यक्रम था। जिसमें टेंट का सामान लगा हुआ था। जहां बुधवार की सुबह अजय टेंट का सामान खोल रहा था तभी ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में लोहे की पाइप लग जाने से करंट उतर आया,जिससे झुलसकर युवक अजय कुमार गुप्ता उर्फ गोल्डी की दर्दनाक मौत हो गयी।