बहराइच

बहराइच

संवाददाता मोहम्मद इरफान

ब्लॉक कैसरगंज के ग्राम पंचायत कुढौनी के दबंग प्रधान प्रतिनिधि द्वारा तालाब के गढ़ों में पी एचसी सेंटरका निर्माण कराया जा रहा है
एंकर
इस संबंध में जब मीडिया कर्मी ने वहां का जायजा लिया तो देखा गया की जेसीबी के द्वारा न्यू की खुदाई कराई गई जबकि वहीं के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पी एचसी सेंटर का निर्माण सही जगह पर कराया जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना ना पड़े लेकिन दबंग प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों की कहना न मानने की वजह से तालाब के जंगल झाड़ियां जल भराव में निर्माण कराया जा रहा है इस संबंध में कुछ ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पी एच सेंटर का निर्माण सही जगह पर करने की मांग की है जिससे क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में सुविधा मिल सके वही के कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया की लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित देवलखा से कुढौनी जाने वाली सड़क 12 लट्ठा चौड़ी है लेकिन मौजूदा हालात में 3 लट्ठा ही चौड़ाई देखी गई उसी ही चौड़ाई के रेंज में पीएचसी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है जिससे कफील अहमद रफत अहमद मोहम्मद राशिद आदिल सफात वफात चुनाव चुनाऊ आदि ग्रामीण के लोगों में रोस व्याप्त है

Related posts

Leave a Comment