खेलते समय गहरे गड्ढे में गिरे चार मासूम,दो की मौत
दो घायल बच्चों का चल रहा इलाज,हालत गंभीर।
रंजीत तिवारी
गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सतिया के डिघिया मजरे में रविवार को खेलते समय चार मासूम बच्चे गहरे गड्ढे में गिर गये। जहां मिट्टी के नीचे दबकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली मनकापुर अन्तर्गत ग्राम सतिया के मजरा डिघिया के पास सड़क निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था। गांव के चार मासूम बच्चे खेलते हुए उसी गड्ढे में गिर गए। जिससे उनके ऊपर भारी मात्रा में मिट्टी गिर गई और उसके नीचे बच्चे दब गए। बच्चों के चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी प्रयास करके बच्चों को गड्ढे से बाहर निकालकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां डाक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो बच्चों का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई है।