देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत अम्बारा हम आपको बता देंगे आज अम्बारा में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गोला विधानसभा के विधायक अरविंद गिरी रहे और उनके साथ उनके छोटे भाई सफललू और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा भीरा थाना के एसओ सियाराम वर्मा और उनके साथ पुलिस सहयोग भी तैनात रहा बिजुआ चौकी के चौकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी मौके पर मौजूदा रहे विधानसभा के विधायक अरविंद गिरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जानकारी देते हुए यह भी कहा की सभी रोडो का जो कार्य रुका पड़ा था वह चालू किया जाएगा और यह भी जानकारी दी जो जानवर जो छुट्टा घूम रहे हैं इनके लिए गौशाला का प्रबंध किया जाएगा यही जानकारी देते हुए ग्रामीणों को यह भी बताया जिनका शौचालय नहीं बना है उनका जल्द से जल्द बनवाया जाएगा और पीएम किसान के बारे में या जानकारी देते हुए बताया की पीएम किसान सम्मान निधि नहीं आ रहा है वह लोग अपना फिर से ऑनलाइन करा दें उनका भी आने लगेगा यह सब जानकारी देते हुए मीटिंग को समापन किया गया
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...