*अडानी के खिलाफ नहीं बोलेंगे भाजपा के नेता : अखिलेश*
बलिया। उद्योगपति गौतम अडानी के प्रति जानबूझ कर लचर रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेता उद्योगपति के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे।
जिले के मुरेड़ा स्थित सपा नेता रामीकबाल सिंह के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा “ देश में उद्योग धंधे और उद्योगपति बढ़े मगर किसी के साथ भेदभाव नही होना चाहिए। एक उद्योगपति बढ़े और दूसरा न बढ़े, ऐसा नहीं किया जा सकता। हर एक के साथ सरकार की बराबरी का दृष्टि होनी चाहिए मगर भाजपा केवल उद्योगपति अडानी की मदद कर रही है।
मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने बचाव के लिए अपने दोनों उप मुख्यमंत्री को आगे कर दे रहे हैं। योगी जवाब नही देना चाहते। लड़ाई बड़ी है । पांच हजार साल पुरानी है । कुल्हाड़ी से पेड़ तभी कटेगा जब कुल्हाड़ी में लकड़ी लगी होगी ।