किसान को नहीं मिली ट्रैक्टर खरीद पर लकी ड्रा में निकली बाइक
दिलीप सिंह
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम बबुरास में ट्रैक्टर की खरीद पर लकी ड्रा में निकली बाईक एक साल बाद भी किसान को नहीं दी गई,बल्कि ट्रैक्टर एजेंसी पर बाईक की मांग करने पर उसे धमकियां मिल रही हैं।
कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम बबुरास निवासी मुकेश कुमार यादव ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया कि कर्नलगंज की एक ट्रैक्टर एजेंसी से उसने ट्रैक्टर खरीदा था। जिसके साथ उसे एक लकी ड्रा कूपन दिया गया था। कूपन में स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल निकली थी। जिसे वह एजेंसी पर लेकर गया तो उसका कूपन ले लिया गया और कूपन भेजकर मोटसाइकिल मंगवाने का आश्वासन देकर उसे वापस कर दिया गया। तब से लगातार एजेंसी संचालक द्वारा उसे दौड़ाया जाता रहा। अब उससे मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बीस हजार रूपए की मांग की जा रही है और पैसा ना देने पर मोटरसाइकिल न देने तथा मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।