मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम..
गोंडा
रविवार को को देर शाम बड़गांव स्थित चंटू बाबा मंदिर के पास सरस्वती विद्या मंदिर में 250 वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो मारवाड़ी युवा मंच गोण्डा शाखा एवं देवीपाटन महिला मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रभागीय वन अधिकारी सुदर्शन जी , विशिष्ट अतिथि आर एस एस के विभाग संचालक राम प्रकाश गुप्त, सरस्वती विद्या मंदिर बड़गाँव के प्रबंधक हनुमान सिंह विसेन, प्राचार्य मंगली प्रसाद तिवारी रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुदर्शन जी द्वारा वृक्षारोपण से हुई। उसके बाद एक सभा हुई जिसमें मंच के अध्यक्ष गोपाल मित्तल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की उत्तर प्रदेश इकाई ने इस साल 31,000 पौधों का वृक्षारोपण पूरे प्रदेश में लगाने का संकल्प लिया है न जो पूर्णता की ओर अग्रसर है।
उप प्रभागीय वन अधिकारी सुदर्शन जी ने अपने उद्बोधन में वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की एवं पेड़ पौधों का हमारे पर्यावरण एवं जीवन में महत्व पर ध्यान केंद्रित किया।
महामंत्री अमित अग्रवाल ‘मोंटू’ द्वारा मंच के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल के अध्यक्ष नीतू गर्ग ने किया और समापन नीलम जैन ने किया। उधर सोमवार को सुबह श्रीं राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में दुसरे दिन मंच द्वारा भारतीय उपयोजन एवं रुद्राभिषेक हुआ जिसमें 12 जोड़ों ने सपरिवार सहित श्री रूद्राभिषेक और पूजन पाठ किया। कार्यक्रम के दौरान विकास जैन,मनीष अग्रवाल, श्याम केडिया, अनुभव मित्तल,अविनाश तुलस्यान,सौरभ जैन, अनुराग पचेरिया, विकास अग्रवाल, अनिकेत गोयल, प्रांशु नेवेटिया, रिशु अग्रवाल, प्रिन्स गर्ग,रोहित शर्मा, हर्षित नेवेटिया,अमित मित्तल, उत्कर्ष गर्ग, गोपाल भावसिंगका,राम नेवेटिया, देवेश बंस