पूर्व सभासद इरफान अंसारी नेता का हुआ असामायिक निधन
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उमड़ी भींड़।
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कस्बे के हर दिल अजीज और नेक दिल इंसान कहे जाने वाले मोहल्ला सरफराजगंज वार्ड नं 6 से सभासद प्रत्याशी इरफ़ान अंसारी नेता का मंगलवार की भोर में असामायिक निधन हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला सुक्खापुरवा निवासी पूर्व सभासद इरफ़ान अंसारी नेता डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित थे। सोमवार शाम को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी जिन्हें परिजन इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल गोण्डा ले गए। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके असामयिक निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोगों की तांता लगा हुआ है।