जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डीएम ने जानी बारीकियां।
जल्द जिलेवासियों को जिला अस्पताल में पर्याप्त सेवाएं देने की पहल शुरू।
जिला अस्पताल के पुनरुद्धार के लिए साथ ही क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण सहित अन्य मदों के लिए मुख्यमंत्री घोषणा की राशि के समुचित प्रयोग के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान डायलसिस यूनिट, लैब, आंखों का वार्ड, ओपीडी कक्ष, पार्किंग स्थल के बारे में चिकित्सा अधीक्षक और डीपीआर बनाने वाली कार्यदाई संस्था से निर्माण विषयक जानकारी ली। वही जिला अस्पताल में मरीजों को भविष्य के मद्देनजर सभी सुविधाए मिले इसके लिए स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी ली।इस दौरान उपजिलाधिकारी हरगिरि, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद टम्टा, और लोनिवि विभाग के सहायक अभियंताआदि मौजूद थे।
बागेश्वर से योगेन्द्र सिंह मेहता की रिपोर्ट