कल झाबुआ जिले के पेटलावद विधानसभा में पहुँचा जहाँ पेटलावद वर्तमान विधायक वालसिंह मेड़ा , कांग्रेस के कमेटी जिलाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर से मुलाकात हुआ विधायक जी के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र धावड़िया का भ्रमण किया एवं 2023 में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए लोगों से जनपरामर्ष किया
कांग्रेस कमेटी प्रदेश महामंत्री (धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ) आत्माराम पाठक जी