*न्यूज़*…………… *अयोध्या*

*न्यूज़*……………

*अयोध्या*

*”दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का भब्य शुभारंभ मां सरस्वती के स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया”*

*#हैरिंग्टनगंज मिल्कीपुर*#

*डॉ.बृजभूषण मणि त्रिपाठी इंटर कॉलेज विष्णु नगर में सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत खिलाड़ियों का लगा कुंभ।*

वहीं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा माननीय सांसद लल्लू सिंह का भव्य माल्यार्पण व स्वागत किया गया

सांसद लल्लू सिंह ने कबड्डी प्रतियोगिता वॉलीबॉल व खो-खो प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों से हाथ मिलाया और उत्साहित भी किया

जहां पर माननीय सांसद टाश उछाल कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।

क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से हजारों की तादाद में प्रतिभाग किया।

वहीं दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज की वालीबाल बालक की 16 टीमें, कबड्डी बालक 24 टीमें व कबड्डी बालिका 9 टीमें, खो-खो में बालक 4 टीमें व बालिका 6 टीमों सहित कुल 59 टीमों ने प्रतिभाग किया।

आज खेले गए सभी खेलों में खो-खो बालक वर्ग में विजेता चंदीपुर नगहरा व उपविजेता रूरूखास का और बालिका वर्ग में विजेता रुरूखास व उपविजेता चंदीपुर नगहरा का परिणाम घोषित किया गया है।

शेष अन्य टीमों का परिणाम समापन दिवस रविवार 5 फरवरी को किया जाएगा।

वहीं बताते चलें कि दो दिवसीय खेल में प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे थाना प्रभारी इनायतनगर अमरजीत सिंह व चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज रजनीश पांडे अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्या,भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश पाठक,सरजू दूबे, जयप्रकाश मौर्या, विकास चौरसिया,भोला सिंह, अशोक तिवारी, अजय सिंह, संतोष सिंह, महेंद्र मणि त्रिपाठी, रजनीश पांडे, अमरनाथ सिंह, धर्मचंद्र अग्रहरि, बबलू पासी, समेत अनेक वरिष्ठ खेल प्रेमी मौजूद रहे।

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment