अयोध्या राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय के पौत्र उत्कर्ष उपाध्याय 19 वर्ष पुत्र पवनेश उपाध्याय कि गत दिनों हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया जिसको लेकर मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई की मिल्कीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी अमित जयसवाल को तहसील अध्यक्ष ओंकार मिश्रा ने अपने साथियों के साथ ज्ञापन दिया।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई की तहसील मिल्कीपुर में तहसील इकाई के साथियों ने 5 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं।
उत्कर्ष हत्याकांड का मुकदमा जिला प्रयागराज के थाना करछना में अपराध संख्या 16 ।2 023 पर दर्ज है ।इस हत्याकांड से महासंघ के सभी पत्रकार साथी बहुत ही दुखित हैं इस हत्याकांड के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की जाती है जिससे दुख एवं भय मैं जी रहे पत्रकार परिवार को न्याय मिल सके तथा इसकी जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग भी की जाती है। प्रदेश में आए दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने के लिए सदन में चर्चा कर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर लागू किए जाने की भी मांग भी की जाती है ।उत्तर प्रदेश में इस समय प्रशासनिक एवं अपराधिक लोग पत्रकारों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इसे भी रोकने की व्यवस्था बनाई जाए ।
ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष के साथ जिला संगठन सचिव अनिल कुमार तिवारी जिला कार्यालय सचिव दाता दिन यादव तहसील मुख्य महासचिव कृष्ण कुमार सिंह उर्फ दिलीप सचिव शिवाकांत तिवारी प्रवक्ता देव कुमार पांडे संगठन सचिव देव कुमार मिश्र चिंतामणि सिंह गोपीनाथ रावत संयुक्त सचिव अयोध्या प्रसाद राना अखिलेश श्रीवास्तव आदि दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।