करमा पुलिस ने तीन लाख रुपए की हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
जय प्रकाश वर्मा
कर्मा, सोनभद्र ।
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिहं के कुशल निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक -04.02.2023 को थाना कर्मा पुलिस की टीम थानाध्य राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर अवैध कार्यों में संलिप्त एक अभियुक्त के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन अंतराष्टीय बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु अ संख्या 08/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कर्मा बनाम राहुल शर्मा निवासी खैराही, थाना कर्मा, सोनभद्र का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया । इसके पूर्व में भी अभियुक्त राहुल शर्मा के विरूद्ध कर्मा थाना पर तीन मुकदमे गैंगस्टर, एन डी पी एस एक्ट के दर्ज है। उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास बताया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक रूपेश सिंह, हेड कांस्टेबल मनीराम शामिल रहे।