19वां श्री श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव पर आज दूसरे दिन निशान शोभायात्रा
डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
19वां श्री श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव पर आज दूसरे दिन निशान शोभायात्रा निकाली गई जो पहली यात्रा श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से निकाली गई जिसमें विशाल बंसल, विमलेश सिंघल, गोविंद जालुका,अनिल मित्तल ,सुरेश भावसिंहका ,आशीष भावसिंहका, गोकुल चंद शर्मा, लल्ला मित्तल, सरोज अग्रवाल, पूनम मित्तल, प्रीति अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल, सरोज गर्ग, ज्योति मित्तल, छवि सिंघल ,और दूसरी दूसरी निशान शोभायात्रा पीपल चौराहा चौक बाजार से निकाली गई जिसमें श्रवण अग्रवाल, अजय अग्रवाल, डब्बू अग्रवाल, सत्यवान केडिया ,भरत लाल केडिया ,गिरधर केडिया, सुबोध शर्मा, अंकुर अग्रवाल, संगीता अग्रवाल ,छवि अग्रवाल, पूजा केडिया सहित अन्य लोग रही। दोनों निशान शोभायात्रा का मिलन बड़गांव पुलिस चौकी पर हुआ वहां से वापस होते हुए ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर गोंडा में पहुंचकर भक्तों ने बाबा श्याम के चरणों में निशान अर्पित किया। और आशीर्वाद् लिया। ” होली खेलन बाबा श्याम थारा खाटू आवा गा।
“”फागुन का मेला आ गया सब झूमो नाचों रे ..लो गया कई भजनों पर भक्तों ने खूब झूंमे । जगह जगह बाबा श्याम और श्री राणी सती दादी जी के भक्तों ने आरती उतारी। श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार और कई भक्तों की तरफ से प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम के भजनों पर खूब झूमे।