एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने किया बहसूमा थाने काऔचक निरीक्षण
बहसूमा। थाना प्रांगण में अचानक पहुंचे एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बहसूमा थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में बने कमरे एवं बेरीग तथा कार्यालय में रखे अभिलेख की जांच की। उन्होंने थाना प्रभारी को लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने रात्रि में गश्त करने एवं असामाजिक तत्वों की निगरानी रखने के आदेश दिए। थाना परिसर में पहुंचे एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने थाने का औचक निरीक्षण किया। थाना परिसर में पहुंचते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया। उसके बाद एसपी देहात ने थाने में बने पुलिसकर्मियों के बैरिक की जांच की। उसके बाद कार्यालय में पहुंचकर रजिस्टर चेक किये। उन्होंने लंबित मामलों को जल्द निस्तारण करने के आदेश दिये। इस मौके पर मुख्य रूप से सीओ मवाना आशीष शर्मा, थाना प्रभारी अवनीश कुमार, उपनिरीक्षक गोपाल वर्मा, कपिल देव, शीशपाल सिंह, देवेंद्र गौतम, हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, जोगिंदर सिंह, अमित कुमार, अभिषेक आदि लोग शामिल रहे।