शराब का अधिक सेवन करने से एक व्यक्ति की मौत
बहसूमा। क्षेत्र के गांव रहमापुर के जंगल में अधिक शराब का सेवन करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जब सुबह किसान अपने खेतों पर गए तो उसका शव पड़ा होने से हड़कंप मच गया। किसानों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है। घटना की तहरीर परिजनों ने दी है।
बताते चलें कि क्षेत्र के ग्राम रहमापुर के जंगल में चौधरी राजीव के खेत पर शराब का अधिक सेवन करने के बाद सर्दी लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जब सुबह किसान अपने खेतों पर गए तो वहां पर शव पड़ा होने से हड़कंप मच गया। किसान ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव भीकुंड रुस्तमपुर निवासी रामकिशोर पुत्र लीलू ने शराब का अधिक सेवन कर लिया था। जो रास्ता भटकने के बाद जंगल में नशे की हालत के बाद सर्दी लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया गया है। घटना की रिपोर्ट मृतक के परिजनों ने दर्ज कराई है। मृतक के पास से दो देशी शराब के पव्वे भी बरामद किए गए हैं।