*बालश्रम की खबरों के संज्ञान से खबराऐ वन विभाग के अधिकारी लगवा रहे खबरों की काट*

*बालश्रम की खबरों के संज्ञान से खबराऐ वन विभाग के अधिकारी लगवा रहे खबरों की काट*

 

गोन्डा जनपद के वन विभाग के अधिकारियों की पोल खोलती बालश्रम की खबरों से बौखलाए वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण को समझा बुझाकर दिलवा रहे हैं अपने पक्ष में बयान।मामला दिनांक 22/01/2023 के दिन का था कुछ दिनों से लगातार मीडिया के लोगों को शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि वन विभाग के सरकारी पौधशालाओ में नौनिहालों से बालश्रम कराया जा रहा है।इसकी पुष्टि के लिए जब कैनविज टाइम्स समाचार पत्र के रिपोर्ट वन विभाग की पौधशाला छांछपारा कानून पर पहुंचे तो वहां का नाजारा ही अलक था एक या दो नही बल्कि कई बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा था जिसकी विडियो और खबरें कई समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुई।तब मामला तूल पकड़ने लगा जिससे वहां के कर्मचारीयों में खलबली मच गई तथा वन विभाग के कर्मचारी हाथ पैर मारने लगे यही नहीं स्थानीय सूत्रों की माने तो कुछ पत्रकार को प्रलोभन देकर विडियो और अन्य व्यक्तियों से बयान न लेने की अफवाह फैला कर प्राथमिक विद्यालय के नाम से भी पुष्टि कराकर यह साबित करने में लगे हैं बच्चे बालश्रम नहीं करते अब सवाल यह उठता की क्या सरकारी विद्यालय क्या रविवार को खुलते या सरकारी विद्यालयो के प्रधानाचार्यो को भी संदेह में रखकर विद्यालयों से लिखवाया गया है जबकि उस दिन रविवार था तो क्या विद्यालय रविवार के बालश्रम न होने की पुष्टि करता है ऐसी खबरों से प्रतित हो रहा है कि विद्यालय के जिम्मेदारों को भी सही जानकारी नहीं दी गई है क्योंकि वह मौजूदा कई मजदूरो‌ ने भी मीडियाकर्मियों से बताया है की रविवार है तो बच्चे आ गये है मजदूरों ने यह भी बताया है कि बच्चों के द्वारा एक हजार पन्नी भरने पर साढ़े तीन सौ रूपए दिये जाते हैं।वहीं महिलाओं से भी मीडियाकर्मियों ने बातचीत की है जिसका विडियो भी मीडियाकर्मी ने बनाया है तथा मौके से ही वनाधिकारियों को दूरभाष पर बालश्रम की जानकारी दी है।इतने पर वन‌विभाग के कुछ कर्मचारी इतने निरंकुश है की यह कहते नहीं थक रहे हैं कि मेरा भाई पत्रकार हैं जिससे अधिकारियों में दबदबा कायम है कार्यवाही के रूप में अधिकारी भी डरते हैं।वहीं यह खबर बिल्कुल भ्रमित करने वाली फैलाई जा रही है कि बच्चों को प्रलोभन देकर विडियो बनाया गया है।

Related posts

Leave a Comment