17 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार सार्वजनिक स्थान पर लगा रहे थे हार जीत की बाजी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जुआ खेलने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 2,2,2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल-8730/- रुपये नगद, ताश के 52 पत्ते, 01 अदद चादर बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. नजी अहमद पुत्र मुख्तार निवासी खैराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
02. आमिर पुत्र सलीम निवासी खैराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
03. शिभू पुत्र हक्कू निवासी खैराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
04. रवि पुत्र मो0 उमर निवासी खैराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
05. महावीर प्रसाद पुत्र देवता प्रसाद नि0 नई बस्ती थाना को0नगर गोण्डा
06. मो0 आसिफ पुत्र रफीक नि0 खैराबाग थाना को0नगर जनपद गोण्डा
07. असीम पुत्र हक्कू निवासी खैराबाग थाना को0नगर जनपद गोण्डा
08. शिवम पुत्र रामधीरज नि0 बडगांव थाना को0नगर जनपद गोण्डा
09. सूरज पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 बडगांव थाना को0नगर जनपद गोण्डा
10. आयन अजीज पुत्र अजीज अहमद नि0 बडगांव थाना को0नगर जनपद गोण्डा
11. राजा पुत्र फुस्न नि0 ग्राम खैराबाग थाना को0नगर जनपद गोण्डा
12. सोनू पुत्र जुम्मन नि0 खैराबाग थाना को0नगर जनपद गोण्डा
13. मो0 सादिक पुत्र अ0 सीलक नि0 बडगांव थाना को0नगर जनपद गोण्डा
14. नियाज पुत्र वाहिद अली नि0 ग्राम बडगांव थाना को0नगर जनपद गोण्डा
15. अजमद अली पुत्र रमजान नि0 खैराबाग थाना को0नगर जनपद गोण्डा
16. रेहान पुत्र मो0 हारून नि0ग्राम बडगांव थाना को0नगर जनपद गोण्डा
17. साहिल पुत्र युनुस नि0 बडगांव थाना को0नगर जनपद गोण्डा
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0- 98/2023, धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगीः
01. जमा तलाशी के ₹2030
02. मालफड़ से ₹6700
03. 52 ताश के पत्ते
06. 01 अदद चादर
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. उ0नि0 रणजीत यादव मय टीम
02. उ0नि0 रामआशीष मौर्या मय टीम
03. उ0नि0 वीरेन्द्र पाल मय टीम
04. उ0नि0 उमाशंकर उपाध्याय मय टीम