देर से आना देर से खाना यह कोई नई बात नहीं, चिलबिला के प्रधान पुरवा विद्यालय के शिक्षकों का कारनामा

देर से आना देर से खाना यह कोई नई बात नहीं, चिलबिला के प्रधान पुरवा विद्यालय के शिक्षकों का कारनामा

 

गोंडा, योगी सरकार द्वारा लगातार शिक्षा विभाग पर करोड़ों रुपए खर्च कर प्रदेश को सुधारने का कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे शिक्षक हैं जिनके लापरवाही के चलते आए दिन एक न एक मामला सामने आता रहता है और उनको किसी का डर भी नहीं रहता है। ताजा मामला गोंडा जिले के पंडरी कृपाल ब्लाक अंतर्गत चिलबिला खत्तीपुर के प्राथमिक विद्यालय प्रधान पुरवा का है जहां पर तैनात शिक्षकों का कारनामा सामने आया है बताते चलें कि बुधवार को समय करीब 1:45 बजे बच्चे विद्यालय के ग्राउंड में घूम रहे थे और भोजन बन रहा था जब वहां पर तैनात शिक्षकों से पूछा गया कि कितने बजे बच्चों का लंच होता है तो उन्होंने बताया कि 12:00 बजे लंच होता है लेकिन आज भोजन बनने में देरी हो गई इसलिए अभी भोजन बन रहा है भोजन बनने के बाद लंच कराया जाएगा, ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है कि भोजन देरी से बन रहा है आए दिन ना तो शिक्षक समय से आते हैं ना ही समय पर बच्चों को भोजन मिल पाता है। पूरे मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment