*बस्ती से बड़ी खबर*
हरैया पुलिस को मिली कामयाबी आधा दर्जन से अधिक गौवंश समेत तस्कर गिरफ्तार
SHO शैलेश सिह की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान नेशनल हाइवे से किया गिरफ्तार
पिकप पर 7 गौवंश लादकर ले जाते समय दौड़ाकर 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
थाने के पास रोकने का किया प्रयास भागते समय तेनुआ गांव के सामने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त उमर, खुर्शीद, हरिओम थाना रौनाही जनपद अयोध्या के निवासी
गिरफ्तार गौतस्कर अयोध्या जिले के रौनाही थाने के पास रहकर कर करते थे गौतस्करी
गिरफ्तार टीम मे SHO शैलेश सिह इंस्पेक्टर अनीता यादव, SSI सुरपति त्रिपाठी शामिल
SI मनोज दुबे कांस्टेबिल विश्वजीत विश्वकर्मा, नरसिंह मौर्या थाना हरैया भी शामिल।
अर्पित सिंह
7080900863