ब्रेकिंग न्यूज़
लखीमपुर खीरी थाना ईसानगर 3 नफर वारंटी ओं को गिरफ्तार करके भेजा जेल
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
थाना ईसानगर पुलिस ने तीन नफर वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल जनपद लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर अभियुक्त वारंटी सत्रोहन पुत्र पुत्री लाल इतवारी पुत्र स्वर्गीय पुत्ती लाल निवासी चपकहा थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी वारंटी जगदीश पुत्र पुत्तू लाल वर्मा निवासी ग्राम सिया पुर तंबौर जनपद खीरी कुल 3 नफर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह कांस्टेबल कृष्ण कुमार राहुल यादव होमगार्ड त्रिपाठी पाठक थाना ईसानगर लखीमपुर खीरी