ब्रेकिंग न्यूज़
ट्रक चालक लापरवाही से 10 वर्ष के मासूम को लगी जोरदार टक्कर गंभीर रूप से घायल
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
अपडेट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
मिल प्रशासन की हठधर्मिता से खमरिया कस्बे वासी परेशान। आखिर मिल अधिकारियों की हठधर्मिता का खामियाजा एक दस वर्षीय बालक पड़ा भुगतना। खमरिया कस्बे में 10 वर्षीय मासूम को गन्ना भरे ट्रक ने मारी टक्कर। मासूम बालक गंभीर रूप से हुआ जख्मी।घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे सीओ धौरहरा व थानाध्यक्ष खमरिया शिवाजी दुबे।हादसे में घायल बालक को तत्काल अपनी सरकारी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल।