ध्वजारोहण करने निकले बीडीओ कटरा बाजार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज, आरोपी गिरफ्तार।
गोण्डा । जिले में गुरूवार की सुबह हुए बड़े सड़क हादसे में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने के लिए कटरा बाजार ब्लॉक मुख्यालय पर जा रहे खंड विकास अधिकारी रामप्रकाश मौर्य की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बीडीओ के निधन से ब्लॉक परिसर में सन्नाटा छा गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा नगर कोतवाली गोंडा अंतर्गत महादेवा क्रासिंग के पास का है,जहां गुरुवार की सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर कटरा बाजार ब्लाॅक पर तैनात करीब 52 वर्षीय खंड विकास अधिकारी राम प्रकाश मौर्य अपने गोंडा इंदिरा आवास कालोनी से राष्ट्रीय ध्वज फहराने को ब्लाक मुख्यालय के लिए निकले थे। कटरा-गोंडा महादेवा रेलवे क्रासिंग पर पहुंचते ही फाटक बंद मिला वह अपने चार पहिया वाहन से उतरकर बाहर खड़े हो गए और बोतल निकालकर पानी पीने लगे। इसी बीच ओवरब्रिज निर्माण में लगे एक क्रेन ने उन्हें ठोकर मार दी। आसपास के लोगों ने बताया कि क्रेन का चालक क्रेन पीछे कर रहा था और बीडीओ क्रेन को देख नहीं सके। जिससे क्रेन की ठोकर लगने से वह सड़क पर गिरकर उसके नीचे आ गये और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे मिश्रौलिया चौकी प्रभारी अवधेश यादव ने बताया दुर्घटना की जानकारी कोतवाली नगर सहित डालीगंज छपिया में रहने वाले उनके परिजनों को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने दुर्घटना में खंड विकास अधिकारी की मौत मामले में क्रेन चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। एक तरफ जहां पूरे देश की जनता की गणतंत्र दिवस कि ख़ुशी मनाते हुये शुभ कामनायें दी रही है। वही खंड विकास अफकारी स्वर्गीय मौर्य के परिवार पर सबसे बड़ी विपदा आ पड़ी है। किसी को क्या पता था कि वह अब दुबारा घर वापस नहीं लौटेंगे। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देशों के क्रम में लापरवाही पूर्वक हाइड् चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना में कटरा बाजार के खंड विकास अधिकारी मौत हो गई थी। हाइड्रा चालक पिंटू कुमार सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक अवधेश यादव की टीम ने हाइड्रा चालक पिंटू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ ही हाइड्रा को भी कब्जे में ले लिया गया है।