ब्रेकिंग न्यूज
जिला लखीमपुर खीरी
यज्ञराजमौर्य
तहसील रिपोर्ट
विकाश खंड ईशानगर के ग्राम पंचायत कटौली ग्राम अवस्थी पुरवा पुरवा में कटे शीशम के पेड़ जिनकी कटाई रात्री में की गई ढेकेदार मुन्ना खां काजीपुर के रहने वाले हैं जो लकड़ी का कटान करते हैं जो दूसरी खेत के मालिक दुर्गेश अवस्थी ने पहले ही बता दिया था की मेरे पेड़ न टूटे ध्यान रखना जो उन लोगों ने तोड़ दिया जो नीम का पेड़ बड़ा हो गया था जो दूसरे खेत का पेड़ तोड़ दिया नीम का पेड़ जिसको मुस्किल से तैयार किया गया था अब उस पेड़ के लिए कोई सुनने वाला नहीं है जब ठेकेदार से कहा गया तो मुन्ना खां ठेकेदार बोलते हैं हम नहीं जानते हैं पेड़ टूट गया होगा दूसरे का और नीम का पेड़ जड़ से तोड़ देना गलत है किसी और का ए कहां तक जायज है अब देखना है इसमें क्या होता है दुर्गेश अवस्थी को न्याय मिलता है या नहीं