पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन्स ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का हुआ ग्रैंड रिहर्सल
अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण कर परेड को बेहतर एवं आकर्षक बनाने के लिए संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में आज दिनांक 24.01.2023 को रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा ग्राउंड़ में आगामी गणतन्त्र दिवस की परेड का फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा किया गया । फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान प्रथम परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी मनकापुर सौरभ वर्मा व द्वितीय परेड कमाण्डर उ0नि0 सौरभ वर्मा थाना कटराबाजार तृतीय परेड़ कमाण्डर उ0नि0 रामजी यादव व उदघोषक हृदयनरायण दिक्षित सहित सम्पूर्ण परेड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स के वरिष्ठ अधिकारियों से गणतन्त्र दिवस के परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए परेड को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।