*नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हुआ योग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन।*

*नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हुआ योग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन।*
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 126वीं जयंती पर आयुष विभाग गोंडा के तत्वावधान में शहर के टाउन हॉल में सोमवार को एक योग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक आयु वर्ग के बच्चे एवं महिला-पुरुष सभी ने प्रतिभाग कर अपनी योग कुशलता का प्रदर्शन कर अपना स्थान सुनिश्चित किया I
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार शुक्ला द्वारा सभी योग प्रतिभागियों की सराहना की गयी व सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका में अशोक सिंह,डॉ ओंकार पाठक, डॉ जानकी शरण द्विवेदी, शिखा बिश्नोई और डिंपल सिंह द्वारा निभाई गई I प्रथम वर्ग 3 से 7 में प्रथम स्थान- दित्या, द्वितीय स्थान- अनिका कुशवाहा, तृतीय स्थान- सारा मिश्रा प्राप्त किया I दूसरे वर्ग 8 से 12 में प्रथम स्थान- माही गुप्ता, द्वितीय स्थान – अनीका वर्मा, तृतीय स्थान- अर्ना श्रीवास्तव प्राप्त कियाI तीसरे वर्ग 13 से 30 में प्रथम स्थान- आस्था सुमन श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान- अनुप्रग्या पटेल, तृतीय स्थान- महेक मौर्या प्राप्त कियाI चौथे वर्ग 31 से 70 में प्रथम स्थान – डॉ. शिवप्रताप वर्मा, द्वितीय स्थान- अश्वनी कुमार, तृतीय स्थान- पूनम मौर्या प्राप्त कियाI

इसी क्रम में सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- महेक मौर्या, द्वितीय स्थान- अशोक प्रजापति, तृतीय स्थान-डा. शिव प्रताप वर्मा ने प्राप्त कियाI

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार
ने कहा कि नेता जी दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्तित्व थे,उनका कहना था कि जीर्ण – जर हो रहे इस समाज को दृढ़ता प्रदान करने की आवश्यकता है तभी राष्ट्र निर्माण संभव है। नेता जी के इस विचार या उद्देश्य को पूरा करने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है क्योंकि योग द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ एवं सुदृढ़ व्यक्ति का निर्माण होता है व्यक्ति से समाज और समाज से राष्ट्र का निर्माण होता है इसलिए योग हर प्रकार से अत्यंत उपयोगी है ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा सभी को पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने के लिये योगाभ्यास अत्यंत आवश्यक है। योग तन, मन और श्वास की जागरूकता को विकसित करता है। साथ ही शरीर में स्फूर्ति को पैदा करता है। इसलिए आप सभी नियमित रूप से प्रत्येक दिन योगाभ्यास जरूर करें I
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल योगियों ने हमारी अमूल्य धरोहर एवं अतुल्य संस्कृति -योग ,यज्ञ, आयुर्वेद, वेद, रामायण, गीता एवं वैदिक गणित पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए साथ ही साथ विभिन्न एडवांस योग आसनों का प्रदर्शन कर योग के अद्भुत परिणामों से सबको आश्चर्यचकित कर दिया I

अंत में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने प्रतिभाग कर रहे समस्त छात्र- छात्राओं की सराहना करते हुए, सभी प्रतिभागियों को मेडल पहना कर प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया I

इस कार्यक्रम में अनिल भट्ट,आशीष गुप्ता,गौरव गुप्ता,दशरथ प्रसाद, अखिलेश,नीता सिंह,ओम प्रकाश पांडेय,दिलीप सिंह, रामरूप, ऋचा पांडे, कृष्णा,शौर्य,लक्ष्य,पार्थ, शिवा, तथागत, रितिका,श्रीम, शुभी, आध्या, आज्ञा, आयुष, हिमांशु, कृष्णा, कुंज, माही, अनामिका, अलेना, शिनाया सहित अन्य जन मौजूद रहे I

Related posts

Leave a Comment