जीआईएस व जी 20 के दृष्टिगत नगर में साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओ को लागू करने के उद्देश्य से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिस क्रम में आज भी लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, पी.डब्ल्यू.डी व नगर निगम के समस्त अधिकारियों के साथ लालबत्ती चौराहे से अमौसी एयरपोर्ट तक किया जा रहा निरीक्षण अभी भी जारी है।
उक्त निरीक्षण में अभी तक लालबत्ती चौराहे पर मार्ग में अव्यवस्थित लगी होर्डिंग हटवाई गयी।इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश व उद्यान विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों सहिज अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। उक्त मार्ग काका निरीक्षण अभी जारी है।