बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शिक्षको नेे दिलाई शपथ
बहसूमा। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर एक बार फिर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत हो गई है। 24 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में बृहस्पतिवार को श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। अगले छः दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई है।उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को शपथ दिलाई। बृहस्पतिवार को श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में अभियान की शुरुआत करते हुए कालेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने छात्राओं, अध्यापिकाओं व अध्यापको को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने कहा कि शासन बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रयास करता रहता है। प्रधानाचार्या भावना चौधरी ने कहा कि जब तक अभिभावक बेटे और बेटियों के बीच का फर्क खत्म नहीं करेंगे। तब तक बेटियों को आगे बढ़ाने में पूरी मदद नहीं मिलेगी। बेटियां किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है। वह समय-समय पर अच्छी शिक्षा व बेटियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर कालेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, प्रवेंद्र लांबा, प्रधानाचार्या भावना चौधरी, रीता मित्तल, पूजा मित्तल, कुमारी नरगिस, कुमारी स्नेहा, कुमारी मानसी, कुमारी मल्लिका कुमारी कंचन आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं शपथ में मौजूद रहे।