एंकर रीड सीतापुर के सांदना थाना छेत्र में समाचार कवरेज के लिए गए पत्रकारों पर कुछ गुंडों ने हमला कर दिया इस वारदात में काई पत्रकार घायल हो गए हैं जिनमे से एक को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है वहीं अभी तक हमलावरों पर कोई कार्यवाई पुलिस ने नही की है
ये पूरा मामला सांडना थाना छेत्र अंतर्गत रामगढ़ चीनी मिल का है जहां कल रात कुछ पत्रकार गन्ना तौलाई में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच करने मौके पर पहुंचे थे पीड़ित पत्रकारों का कहना है कि उन लोगो को कुछ गन्ना किसानों ने ये बताया था कि गन्ना तौल के बाद बचे हुए गन्ने को जबरन मनमाने दाम पर कुछ गन्ना माफिया उनसे ले रहे हैं इसी मामले को कवर करने वे लोग अपने वाहनों से पहुंचे थे जहां पहले से मौजूद गन्ना माफियाओं ने उनके वाहनों पर पहले पथराव किया फिर तोड़फोड़ की और विरोध करने पर उन लोगों को भी मारा पीटा इस हमले को अंजाम देकर देकर हमलावर भाग निकले इस मामले में कई पत्रकार चोटिल हुए हैं जिनमे से एक की हालत गंभीर है