उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र गढ़िया रंगीन का मामला सामने आया है थाना गढ़िया रंगीन मादक पदार्थ बा अवैध असला सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर समय करीब 6:30 बजे ग्राम रुद्रपुर चौराहे से 30 कदम की दूरी पर जैतीपुर रोड पर से अभियुक्त कामिल पुत्र इसरार अहमद निवासी ग्राम शिवपुरी थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली को एक प्लास्टिक के बारे में 3 किलो अफीम के डोडे छिलका चूर्ण एक देसी तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर अभियुक्त शहनवाज पुत्र बहादुर शाह निवासी टिसुआ थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली को एक प्लास्टिक के बोरा में 3 किलो अफीम के डोडे छिलका के सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया दोनों अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेज दिया
जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़