विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधान संघ ने सौंपा ज्ञापन

विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधान संघ ने सौंपा ज्ञापन

संवाददाता रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट

इटियाथोक/गोंडा
खबर है गोंडा जनपद का जहां ग्राम प्रधानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर इटियाथोक विकास खंड सभागार में एक आवश्यक बैठक की। बैठक प्रधान संघ अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों में जो भी समस्याएं आ रही है उस पर चर्चा परिचर्चा की गई इस दौरान 5 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी रूपनारायण भारती को सौंप कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई / मांग पत्र में ग्राम प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझकर संदेह करने व परेशान करने के उद्देश्य व गांव में नेटवर्क की समस्या के कारण मनरेगा के मजदूरों की एन एम एम एस दिन में केवल 2 बार हाजिरी लगाना अनिवार्य किया जाए बार-बार नेटवर्क की समस्या के कारण हाजिरी नहीं लग पाती है जिसके कारण मास्टर रोल शून्य हो जाता है वही मनरेगा मजदूरों की मजदूरी ₹213 से बढ़ाकर ₹400 करने सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर शौचालय केयरटेकर व प्रधान के मानदेय की व्यवस्था जो सरकार के द्वारा आदेशित की गई है तत्काल अमल में लाने राज्य वित्त आयोग एवं प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशें त्वरित लागू करने संबंधी 5 सूत्रीय मांग पत्र सौप कर कार्यवाही की मांग की गई इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष ज्योति तिवारी, पंकज सिंह, लल्लन तिवारी, सिरताज अहमद ,कृष्ण मुरारी मौर्य, हदीस उल्लाह खां, मोहम्मद फारुख ,शालू खान, अशोक वर्मा, इबरार अहमद, मोहम्मद आरिफ, मुन्ना तिवारी , मुजीब, राजकुमार वर्मा ,रामफेर वर्मा सहित कई प्रधान गण उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment