ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत ।
जयप्रकाश वर्मा
केकराही सोनभद्र।
करमा थाना अंतर्गत कन्हौरा गांव के एक युवक ने शनिवार को ससुराल के लिए निकला था। की मारकुंडी पहाड़ी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के कन्हौरा गांव निवासी राजेश यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र श्याम लाल यादव निवासी कन्हौरा जो ककराही में किराए के मकान में मोबाइल बनाने का काम करता था। शाम को दुकान बंद कर घर चला जाता था उसी प्रकार शनिवार को भी दुकान पर आया दिन भर काम करने के पश्चात मोबाइल की दुकान बंद करके करीब सात बजे बाइक लेकर ससुराल सिंदुरिया अपनी मायके गयी पत्नी को लाने के लिए चला जहां मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर शाम करीब आठ बजे पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। इधर खबर मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया ।मृतक की पत्नी प्रियंका देवी के आलावा दो छोटे छोटे बच्चे,प्रियांशु छह वर्ष, हिमांषु चार वर्ष है जो अनाथ हो गए पत्नी बेसहारा हो गयी जिसकी रोते रोते बुरा हाल हो गया ।