*संवाददाता , नबी अहमद*,,,,,
वन विभाग ने पकड़ी लाखों की लकड़ी,एफआईआर दर्ज, सभी
अभियुक्त फरार
—————————
शाहजहांपुर ( खुटार)। रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में वन विभाग मैलानी की टीम ने लौहंगपुर के जंगलों से चोरी से काटी गई लाखों की कोरों और सागौन की कीमती लकड़ी, लकड़ी तस्करों के घरों में छापा डालकर बरामद की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन रेंजर मनोज श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि चतुरपुर गांव के कुछ लोग लौहंगपुर के जंगलों से कोरों और सागौन की बेस कीमती लकड़ी चोरी से काटकर ट्रक्टर ट्राली में भरकर ले जाते हैं तथा इसके फर्नीचर बनाकर ऊंची कीमतों पर बेचते हैं। वन रेंजर मनोज श्रीवास्तव की अगुवाई में वन दरोगा कामता प्रसाद, संदीप कुमार,जोरदार तथा पुलिस के उपनिरीक्षक संजीव कुमार, सिपाही विष्णु के साथ गांव चतुरपुर निवासी वन तस्कर विजय पाल, पंकज, नन्हे लाल, रामकुमार,मालिक व महेन्द्र के घरों में छापा डालकर 12 जनवरी को लौहंगपुर के जंगलों से काटी गई लकड़ी से बने फर्नीचर बरामद कर ट्रैक्टर ट्राली में भरवाकर मैलानी रेंज कार्यालय भेजवाया।मौके का फायदा उठाकर सभी अभियुक्त घरों से भागकर फरार हो गए।वन अधिकारियों ने सभी पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।,,,,,,आपका प्रदेश न्यूज चैनल