समाजसेवी द्वारा बिरहा का किया गया उद्घाटन
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा ब्लॉक के मधुपुर ग्राम पंचायत के सब्जी मंडी में मकर संक्रांति के अवसर पर नवीन किसान सब्जी मंडी मधुपुर व क्षेत्रवासियों के सहयोग से विगत वर्षों की भांति होने वाले शानदार बिरहा मुकाबला का शनिवार को उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधुपुर व समाजसेवी राजकुमार यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया। बिरहा का मुकाबला नंदलाल रवि गाजीपुर व सुमित्रा नंदनी प्रयागराज इलाहाबाद के बीच में शानदार मुकाबला देखने को मिला वही मुख्य अतिथि ने बताया कि बिरहा लोक गायन की एक विधा है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश व पश्चिमी बिहार के भोजपुरी भाषी क्षेत्र में प्रचलित है।नवीन किसान मंडी के अध्यक्ष अनंतराम कुशवाहा ने बताया कि मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा आयोजन समिति को दस हजार रूपये की सहयोग राशी भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों व क्षेत्रीय श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष रामनारायन जायसवाल,महामंत्री कमला सिंह, कोषाध्यक्ष बाबू नंदन, सूचना मंत्री प्रभु नारायण चौहान, धर्मेंद्र पहलवान, संतोष तिवारी, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे।