*बेखौफ शराबियों का रोड पर लगता है जमावड़ा*
*नहीं रहा प्रशासन का खौफ*
लखीमपुर मैगलगंज रोड पर थाना फरधान क्षेत्र के गूमचीनी चौराहे पर रोड से सटा होने के कारण हर शाम शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। जबकि चंद दिनों पहले इसी गांव में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की सरेराह गला घोट कर हत्या कर दी गई थी, मगर थाना प्रभारी महोदय को इससे कोई असर नहीं पड़ता है। और क्षेत्र में अराजक तत्वों की आए दिन वृद्धि होती जा रही है। आखिर क्या चाहती है फरधान पुलिस। अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म होता दिखाई दे रहा है।