पिहानी कोतवाली मुस्कुराया है हर चेहरा,हर ओर ख़ुशी सी छाई है, लहर
ताहिर खान
कोतवाल ने हेड कांस्टेबल से पदोन्नत दारोगा को लगाए स्टार
पिहानी कोतवाली के हल्का नंबर 3 के मुख्य आरक्षी रामराज अवस्थी का सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ प्रमोशन
फोटो परिचय —–कोतवाली पिहानी मे हैड कांस्टेबल से दारोगा बनने वाले रामराज अवस्थी के साथ पुलिसकर्मी कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी, एसएसआई मारकंडेय सिंह, उप निरीक्षक रामलाल, उपनिरीक्षक मोहम्मद अजीम, उप निरीक्षक अनिल सिंह ,अतिरिक्त कोतवाल एमपी सिंह , राजेश यादव, हेड कांस्टेबल विनोद त्रिपाठी, रमेश सिंह, पवन सिंह ,दिलीप कुमार, हेड मुहर्रिर शिवकुमार ,ओमवीर, अभिषेक त्यागी, राज कपूर, गंगाराम
कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने हेड कांस्टेबल रामराज अवस्थी के प्रोन्नत होने पर स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने दारोगा को आगे भी कर्तव्यनिष्ठा तथा ईमानदारी से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रोन्नत हुए सभी दारोगा रामराज अवस्थी ने कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठीको आश्वस्त किया कि कानून के दायरे में रहकर समाज को अपराधमुक्त करने में अहम भूमिका निभाते रहेंगे। कोतवाल ने दारोगा का उत्साहवर्धन किया।